December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जारी रहेगी राज्य कर व आबकारी विभाग की सदभावना योजना—कंवर शाह देव कटोच

चंबा, 9 जूनउपायुक्त राज्य कर व आबकारी चंबा कंवर शाह देव कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश में व्यापारियों के कर निर्धारण में राहत देने के लिए स्वर्ण जयंती सदभावना योजना को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी आदेशों के अनुसार इस योजना की अवधि को अब 4 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के व्यापारियों को जिनका कर निर्धारण लम्बित है, को लाभ प्रदान किया जाएगा।कंवर शाह देव ने समस्त करदाताओं से यह आग्रह किया है कि वे 4 जुलाई , 2023 से पहले, अपने सम्बन्धित राज्य कर व आबकारी विभाग के वृत कार्यालय में जाकर अपने लम्बित कर का निर्धारण करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।