चंबा, 9 जूनउपायुक्त राज्य कर व आबकारी चंबा कंवर शाह देव कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश में व्यापारियों के कर निर्धारण में राहत देने के लिए स्वर्ण जयंती सदभावना योजना को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी आदेशों के अनुसार इस योजना की अवधि को अब 4 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के व्यापारियों को जिनका कर निर्धारण लम्बित है, को लाभ प्रदान किया जाएगा।कंवर शाह देव ने समस्त करदाताओं से यह आग्रह किया है कि वे 4 जुलाई , 2023 से पहले, अपने सम्बन्धित राज्य कर व आबकारी विभाग के वृत कार्यालय में जाकर अपने लम्बित कर का निर्धारण करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार