March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ

ऊना, 3 जुलाई – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा विकास खंड अंब में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।   3 से 5 जुलाई 2023 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड अंब की विभिन्न पंचायतों के लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए डीडीएमए ऊना की प्रशिक्षण समन्वयक सुमन चहल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए युवा स्वयंसेवकों को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों को सही समय पर अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने बताया कि अंब में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत भटेड़, गिंडपुर मलौन, डूहल बंगवाला, डूहल भट तथा अप्पर लोहारा के 50 युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की आपदाओं की स्थिति से निपटने के बारे में विभिन्न वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना की प्रशिक्षण समन्वयक सुमन चहल के अलावा अग्निशमन विभाग से सुभाष चंद ने भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सुमन चहल ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन ऊना जिला के अन्य विकास खंडों में भी किया जाना प्रस्तावित है।