ऊना – जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी, 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना तथा 45-कुटलैहड़ के वर्तमान मतदान केंद्रों में संशोधन/नए मतदान केंद्रों के सृजन हेतू विद्यमान मतदान केंद्रों की सूचियांे का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय ऊना/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों में जन साधारण हेतू निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सूचियों से संबंधित यदि कोई दावा अथवा आक्षेप हो तो उसे 8 सितम्बर तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी