December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यों को अधिकारी तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करें

बिलासपुर 21 जून,2023: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यों को अधिकारी तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करें ताकि उसका लाभ जल्द लोगों को मिल सके। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज बचत भवन में ट्रस्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए।उपायुक्त ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत कुल 103 कार्यों में से 14 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है ताकि 89 विकास कार्य प्रगति पर हैं जिसके लिए 42 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कर विभागों को 21 करोड़ रूपये की राशि आबंटित की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण किए गए कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्य की प्रगति व पूर्ति के लिए राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की प्रक्रिया किन्ही कारणों से आरम्भ नहीं हो सकी है अधिकारी उसके लिए दिए गए पैसे को वापिस करें ताकि वह पैसा अन्य कायों के लिए प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यों को पूरा करने के निए गम्भीरता से प्रयास करें। विकास कार्यों के लिए पैसे की किल्लत नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत किए गए कार्यों की जानकारी अंकित करता हुआ फाउंडेशन का बोर्ड कार्य स्थल पर आवश्य लगाएं और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके छाया चित्र जल्द ट्रस्ट को भेजें। उन्होंने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों को करने के लिए अधिकारियों द्वारा दिखाई गई तत्परता पर संतोष जाहिर किया।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अधिकारी इसी लग्न व निष्ठा से कार्य करें ताकि हम जिला में और अधिक विकास कार्यो में गति प्रदान करने के लिए सक्षम हो सके।बैठक में उप मंण्डलाधिकारी घुमारवीं गौरव चैधरी जिला खनन अधिकारी शैल्जा चैधरी तथा संबंध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।