चंबा, 10 जुलाई जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने 11 जुलाई तक जिला के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं । जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत जनहित में सुरक्षा कारणों के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30(2) iii के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जिला चंबा के कई स्थानों में सड़कों के अवरूद्ध होने के अलावा भूस्खलन जैसी घटनाएं हुई हैं। स्कूली बच्चों, प्रशिक्षुओं और स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर समस्त सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र तथा आंगनवाड़ियों को 11 जलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।000
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी