February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

चंबा, 24 मई:- जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम अरुण शर्मा भी उपस्थित रहे।बैठक में अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला परिषद की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक आगामी कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।इस अवसर पर एसडीएम अरुण शर्माने कहा कि सदस्यों द्वारा उठाए सभी मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे।बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

परिषद की अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा, जिला परिषद के सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, खंड विकास अधिकारी सलूणी ओपी ठाकुर, तीसा निशी महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।