November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

जिला बिलासपुर में एफसीएस समिति की बैठक आयोजित

बिलासपुर 13 जुलाई 2023: जिला बिलासपुर में अलग-अलग विकास योजनाओं के लंबित एफसीए मामलों को लेकर आज बचत भवन में वन विभाग की ओर से एफसीए समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की। बैठक में जिला के 65 एफसीए मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त बिलासपुर ने सभी अधिकारियों को पेंडिंग एफसीए मामलों में सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करके संबंधित नोडल एजेंसी को सौंपने के निर्देश दिए ताकि समय रहते सभी विकास योजनाओं पर कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में एफसीए मामलों के कारण विकास की गति रुकने नहीं चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को एफसीए मामलों के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर काम करने के सख्त निर्देश दिए।उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कई मामले तो संबंधित विभाग और वन विभाग के बीच अच्छा तालमेल न होने के कारण लटके हुए हैं उन्होंने अधिकारियों के आदेश दिए कि वह वन विभाग के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर सभी एफसीए केस को समय पर निपटाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी सभी संबंधित विभागों के साथ तालमेल बिठाने के सख्त निर्देश दिए।बैठक में लोक निर्माण विभाग के 42, शिक्षा विभाग के 7, पुलिस विभाग के 3, खेल विभाग 1, मछली पालन विभाग 1, पशुपालन विभाग 2, स्वास्थ्य विभाग 1, परिवहन विभाग 4, उद्योग विभाग के 3 एफसीए मामले पर चर्चा की गई।