चंबा: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि गत दिनों में भारी बारिश के कारण जिला में क्षतिग्रस्त अधिकांश सड़कें, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है। जिला में सभी पेयजल योजनाओं को सुचारू कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ।उन्होंने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में 168 सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा कर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। अब केवल 16 विभिन्न सड़क मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है ।जल शक्ति विभाग ने विशेष कार्य योजना एवं तत्परता से कार्य व्यवस्था को अंजाम देते हुए अभी योजनाओं को शुरू कर दिया गया है।विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर उन्होनें बताया कि 572 विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील कर दिया गया है। जल्द 92 शेष बचे विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील करने के लिए विद्युत बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम युद्ध स्तर पर व्यवस्था बहाली में जुटी हुई है । उन्होंने किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करने का आग्रह किया है ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार