बिलासपुर 13 जुलाई 2023: जिला बिलासपुर में अधिक बारिश के कारण आई आपदा से पीड़ित व्यक्ति किसी प्रकार की मुफ्त कानूनी सहायता व सलाह के लिए राष्ट्रीय हेल्प पाईन नं० 15100 या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नं. 01978-291452 पर सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीषा गोयल बिलासपुर ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के इस आपदा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ए. टी. एम. कई, बैंक खाते की कॉपी, गैस कनेक्शन की काफी गुम हो गई हो तो ऐसे व्यक्ति हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क करके इनको पाने में मदद ले सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा अधिकरण शिमला ने जिला बिलासपुर में पांच गांव में जिनमे ताम पंचायत जुखाला, स्वाहण, बलगाड, कलोल तथा कुहमज्झाड़ में कानूनी क्लीनिक खोले गए है।उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में दो स्वयंम सेवक जो कि हमले के चार दिन सोमवार, मंगलवार वीरवार तथा शुक्रवार को पंचायत में जाते है तथा लोगों के आवेदन पत्र भरने में सहायता करते है।
himachaltehalakanews
More Stories
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
अजय की हर महीने हो रही 50 से 60 हजार की कमाई, हुनर के साथ मेहनत रंग लाई
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली