चंबा, 25 जुलाई: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की उपनिदेशक कैप्टन अनुमेहा पराशर ने आज अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए किशोरी मेले में कैरियर काउंसलिंग के तहत किशोरियों को भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बल में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरियों के लिए बारहवीं कक्षा के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी, ग्रेजुएशन के बाद कंबाइंड डिफेंस सर्विस, महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन ( नाॅन टेक्निकल ), ग्रेजुएशन के बाद बिना यूपीएससी के महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन, महिलाओं के लिए एनसीसी ( विशेष) योजना में प्रवेश लेने की आयु सीमा और पात्रता के बारे में बताया।उप निदेशक ने इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग में डिग्री के बाद ग्रेजुएट टेक्निकल एंट्री, ग्रेजुएट बिना यूपीएससी और महिला के लिए अग्नि वीर योजना के तहत सेना में प्रवेश करने की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में जाने के लिए योजनाओं की जानकारी होना वेहद आवश्यक है। उन्होंने किशोरियों को भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ, जिला समन्वयक पोषण अभियान विकास शर्मा, खंड समन्वयक चुवाड़ी विकास शर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना