जिला स्तरीय युवा महोत्सव – 2023 का आयोजन नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर (हि.प्र) द्वारा मई माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में किया जा रहा है जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं जिला युवा अधिकारी दीपमला ठाकुर ने बताया कि पांच प्रकार की प्रतियोगिता होंगी, जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिता-सामूहिक नृत्य/गायन,भाषण प्रतियोगिता,यंग आर्टिस्ट- चित्रकला प्रतियोगिता, ,मोबाइल फोटोग्राफी एवं युवा लेखक-कविता लेखन एवं पठन होगी। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश5000, 2000 और 1000 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह।सामूहिक नृत्य में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2500 और 1000 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह।कविता लेखन में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750 और 500 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह।
मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750 और 500 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह।चित्रकला में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750 और 500 की पारितोषिक राशि, प्रशंसा पत्र और प्रतिक चिन्हप्रदान किए जायेंगे, साथ ही जिला स्तर पर विजेताओं को जून/जुलाई माह में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 एवं अगस्त में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागी होने का अवसर प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर बचत भवन नजदीक डी सी ऑफिस,दुरभाष यंत्र: 01972-2271 और nykhamirpur@gmail.com पे संपर्क कर सकते है।
More Stories
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद
प्राकृतिक खेती में मिसाल बना गांव हरनेड़
फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी) के भरे जाएंगे 19 पद