February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बनाया स्थापना दिवस

जिला हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस हमीरपुर में मनाया ।इस सगठन के संस्थापक ललित ठाकुर ने 29/1/2014 में गठन किया था जबकि जिला हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गठन 15 मई 2017 में हुआ । 2. 2014 से लेकर आज तक लगभग 400 दिव्यांग खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया जबकि राज्य स्तर पर 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया । 3 .जिला हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हर वर्ष राज्य स्तर की खेलो में लगभग 12 मेडल हमीरपुर के लिए अर्जित किए है । इसमें से हर वर्ष ओसत 3-4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है और हमीरपुर के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है 4. 8th राज्य स्तर दिव्यांग खेले जो रोहड़ू शिमला में हुई हमीरपुर के खिलाड़ियों ने 13 मेडल अर्जित किए हैं। इनमे से दो खिलाड़ियोंका चयन राष्ट्रीय खेलो में गोवा के लिए हुआ जिसमे Shorav Sharma ने खेलो इंडिया में Dec 23 में 5000 मीटर दौड़ में रजत,1500 मीटर मे कांस्य, वहीं गोवा 12 -13 जनवरी रास्ट्रीय स्तर में 5000 मीटर मे स्वर्ण वा 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं पर आदर्श शर्मा ने जिला में200मीटर स्वर्ण राज्य में 200 मीटर स्वर्ण गोवा में long jump में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। 5. स्थापना दिवस समारोह में जिला हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ललित ठाकुर संस्थापक HPPA को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं है,खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य की कामना की है वा सरकार से खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन राशि वा नोकरी देने की मांग की है । इस समारोह में प्रधान राजिंद्र सिंह ,सचिव रवि कांत, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, मुख्य सलाहकार अनिल धीमान,मेंबर गोपालशर्मा,अमन दीप, शुबम वा राष्टीय खिलाड़ी आदर्श शर्मा हाजिर रहे ।