February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जूडो के गोल्ड मैडलिस्ट हर्ष को किया पुरस्कृत

हमीरपुर 01 अगस्त। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा के विद्यार्थी हर्ष शर्मा ने राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है। हर्ष को अब केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष को विशेष रूप से पुरस्कृत किया और उसका उत्साहवद्र्धन किया। इस अवसर पर हर्ष के कोच एवं रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनूप शर्मा, डीपीई संदीप कुमार और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।