January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जेएनवी पेखुबेला में 9वीं व 11वीं कक्षा के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक

ऊना: – जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए अभ्यर्थी 31 अक्तूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुए जेएनवी के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि 9वीं एवं 11वीं कक्षा के लिए परीक्षा 10 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2009़ से 31.07.2011 के मध्य तथा 11वीं कक्षा के लिए 01.06.2007 से 31.07.2009 के मध्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को यदि पंजीकरण करने मंे कोई दिक्कत आ रही है तो विद्यालय में स्थापित हेल्पलाइन दूरभाष नम्बर 97362-15008 एवं 98160-96188 पर सम्पर्क कर सकते हैं।