March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जेएनवी में छठी कक्षा हेतू फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

ऊना, 20 जून :- जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में कक्षा छठी की 80 सीटों के लिए परीक्षा 20 जनवरी, 2024 को जिला के विभिन्न खंडों में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए जेएनवी के प्राचार्य विमल राठौर ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा फाॅर्म आॅनलाईन www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा वही छात्र दे सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 के मध्य है तथा सत्र 2023-24 में 5वीं कक्षा में जिला ऊना के सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत हैं।

उन्होंने बताया कि आॅनलाईन पंजीकरण के लिए प्रार्थी एवं माता-पिता द्वार एक प्रमाण पत्र (जोकि विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है), फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-294005 या मोबाईल नम्बर 97362-15008 व 70182-39058 पर सम्पर्क कर सकते हैं।