आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में रजनीश धवाला जी ने आपदा से प्रभावित लोगो का कुशल-क्षेम जाना व राहत सामाग्री वितरित की, उन्होने प्रभावित परिवारो को, इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। व केन्द्र सरकार से 6000 घर सेंक्शन होने पर माननीय प्रधानमंत्री यशस्वी श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्र सरकार मे सूचना प्रसारण व खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी,केंद्र सरकार मे ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी, सासंद कांगडा चंम्बा श्री किशन कपुर जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार से बाढ़ ग्रसित ईलाको का दौरा कर प्रभावित परिवारो को रहने लाइक भूमि व घर मुहैया करवाने का आह्वान किया।इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ज्योति शंकर (बब्बु) जी, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रधान लगडु श्री मनमोहन ठाकुर जी, पुर्व प्रधान ग्राम पंचायत कथोग श्री मनीर मोहन जी, नवनियुक्त ज्वालामुखी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्री सुधीर चौधरी जी , रिटायर्ड प्रवक्ता श्री अनिल खट्टा जी, श्री आशुतोष कपुर(पूर्व पार्षद)जी ,श्री कश्मीर चौधरी जी, श्री अमर सिंह जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल राणा जी,श्री लाल चन्द जी, श्री रणसिंह जी, श्रीमती रेशमा देवी जी(ब्लाक समिति BDC),श्री नरेंद्र कुमार जी,पवन जी, विक्रांत खट्टा जी आदि उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित