ऊना, 13 मार्च: ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी ज्योति कंवर ने बताया कि बुधवार को आयुष विभाग द्वारा झलेड़ा की हिलव्यू कालोनी तथा चढ़तगढ़ में निःशुल्क मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लोगांे के स्वास्थ्य की जाचं की गई। उन्होंने बताया कि हिलव्यू कालोनी झलेड़ा में 185 तथा चढ़तगढ़ में 315 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कि 125 मरीजों के खून ने नमूने लेकर जांच की गई।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा