December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टाऊन हॉल ऊना में लगेगा दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर – हुसन चंद

ऊना, 14 सितम्बर – भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम चण्डीगढ़ द्वारा जिला ऊना के हरोली, अंब, गगरेट व ऊना उपमंडलों में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगाने हेतू दिव्यंगता मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी एसडीएम ऊना हुसन चौधरी ने बताया कि ये शिविर दो चरणों में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में मूल्यांकन होगा और द्वितीय चरण में कृत्रिम अंगों/यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविरउन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को ऊना के टाउन हॉल में, 20 सितम्बर को हरोली के मिनी सचिवालय में, 21 सितम्बर को पंचायत समिति हॉल अंब में तथा 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत भद्रकाली (भंजाल तालाब) में कृत्रिम अंगों के वितरण हेतु दिव्यंगता मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार निःशुल्क उपकरण मुहिया करवाने के लिए पंजीकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को मूल्यांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी या समक्ष चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति जिसकी मासिक आय 22 हजार 500 रुपए या इससे कम या बराबर हो, एक फोटोग्राफ एवं आवासीय प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व यूडी आईडी कार्ड जैसे दस्तावेजों को साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इनमें से एक भी दस्तावेज न होने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति का पंजीकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विकलांगता प्रमाण पत्र क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शनिवार के दिन बनाए जाते हैं।इसके अलावा उन्होंने बीडीओ ऊना से कहा कि वे अपने विकास खंड के अधीन समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों/उप प्रधानों/सदस्यों के माध्यम से उक्त शिविर में दिव्यांजनों के पहुंचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक दिव्यांगजन इस शिविर का लाभ उठा सके। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद ऊना, मेहतपुर व संतोषगढ़ के कार्यकारी अधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग एवं कल्याण विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत उचित माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को सूचित करें की वे 19 सितम्बर को टाऊन हॉल ऊना में इस शिवर का लाभ उठाएं ।इस अवसर पर बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीएमओ ऊना डॉ रामपाल शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ऊना संदीप कुमार, कार्यकारी मैहतपूर बसदेहड़ा वर्षा चौधरी, तहसील वेलफेयर ऑफिसर जतिंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।