ऊना, 8 अगस्त – शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल में टैट पास (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) के बैच आधार पर 39 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के अनारक्षित वर्ग में अपटू अगस्त 2023 बैच, ओबीसी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर, 2005 बैच, एससी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर, 2018 व एसटी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) श्रेणी में दिसम्बर, 2021 बैच के आधार पर भरें जाएंगे। इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल में अनारक्षित वर्ग( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर 2007, ओबीसी वर्ग( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर 2010, एससी श्रेणी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू 2017 बैच व एसटी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अबतक के बैच आधार पर भरे जाएंगे।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र अभ्यार्थी 10 अगस्त से पूर्व अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग