October 12, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टौणीदेवी के कई गांवों में 13 और 14 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 12 सितंबर। नेशनल हाईवे के कार्य के चलते विद्युत उपमंडल टौणीदेवी में 13 और 14 सितंबर को कुछ लाइनें और ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जा रहे हैं। इस कार्य के चलते 13 सितंबर को गांव चाहड़, ढांगू, कोहलवीं, सिकांदर, ढूंगी, बजवाल, भरनोट और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इसी प्रकार 14 सितंबर को गांव दरकोटी, ठाणा दरोगण, बणी, कोटलू, कोट, कलंझड़ी, कराड़ा, सराहकड़, ढनवान, मूही, रोपा और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।