हमीरपुर 12 सितंबर। नेशनल हाईवे के कार्य के चलते विद्युत उपमंडल टौणीदेवी में 13 और 14 सितंबर को कुछ लाइनें और ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जा रहे हैं। इस कार्य के चलते 13 सितंबर को गांव चाहड़, ढांगू, कोहलवीं, सिकांदर, ढूंगी, बजवाल, भरनोट और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इसी प्रकार 14 सितंबर को गांव दरकोटी, ठाणा दरोगण, बणी, कोटलू, कोट, कलंझड़ी, कराड़ा, सराहकड़, ढनवान, मूही, रोपा और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
रा० व०मा ०पाठशाला औहर, जिला बिलासपुर में एनएसएस शिविर में छात्रों ने योग और व्यायाम के गुर सीखे।
हमीरपुर में बचत भवन की दुकान की नीलामी 22 को
बड़सर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों में घोटाले का आरोप, भाजपा नेताओं ने की बिजलेंस जांच की मांग