March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टौणी देवी में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 4 पदों के लिए आवेदन 17 मार्च तक

हमीरपुर 13 फरवरी। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र जोल दर्जियां, ग्राम पंचायत काले अंब के आंगनवाड़ी केंद्र भलेड़ा, ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनवाड़ी केंद्र छंब और ग्राम पंचायत लग-कढियार के आंगनवाड़ी केंद्र कढियार में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 17 मार्च शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी में सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं।आवेदक की आयु 17 मार्च 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। सीडीपीओ ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर या उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी या ओबीसी के 2 अंक, एकल नारी के लिए 3 अंक, केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी या केवल दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 20 मार्च को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में होंगे। साक्षात्कार के लिए अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। साक्षात्कार के समय आवेदक को सभी मूल प्रमाण पत्रों साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत या टौणी देवी स्थित सीडीपीओ कार्यालय में या दूरभाष संख्या 01972-299380 पर संपर्क किया जा सकता है।