February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डाइट में शुरू हुए डीएलएड कोर्स के दाखिले

नादौन 19 अगस्त। गौना करौर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में डीएलएड के वर्ष 2024-26 बैच की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। डाइट के प्रधानाचार्य एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन बन्याल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लाएं। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश के समय अभ्यर्थी के पास सेलेक्शन लैटर, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, शिक्षा से संबंधित सभी प्रमाण पत्र, हिमाचल के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, यदि एक्स सर्विसमैन हो या एक्स सर्विसमैन के पुत्र-पुत्री हों तो उसका प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए जाति संबंधी प्रमाण पत्र, ओबीसी उम्मीदवार का आय प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का प्रमाण पत्र जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।