डाक पैन्यार्नज संघ एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने मुख्यमन्त्री आपदा राहत कोष में पैंसठ हजार (65000/-) खेल का अंशदान दिया है। वीरवार को जिला सचिव अविल भारतीय डाक पेन्शनर्ज एसोसिएशन) संधु, बलवंत धीमान की अगुवाई में शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा विधायक केवल सिंह पठानिया के माध्यम से डाक पेंशनर संघ के सदस्यों ने, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष 65000/- (पेंसठ हजार) के दो ड्राफर विधायक महोदय को सौंपे। इस अवसर पर सदस्य,नंद लाल ,सुख लाल,देस राज भाटिया व राजेश्वर सिंह भेंट के दौरान उपस्थित रहे। विद्यायक केवल सिंह पठानिया ने आपदा की इस घड़ी में सहयता राशी हेतु संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तरह से योगदान से आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाने में मदद मिलेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार