December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डाक पेंशनर संघ जिला कांगड़ा को आपदा प्रभावितों की मदद हेतु बढाए कदम

डाक पैन्यार्नज संघ एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने मुख्यमन्त्री आपदा राहत कोष में पैंसठ हजार (65000/-) खेल का अंशदान दिया है। वीरवार को जिला सचिव अविल भारतीय डाक पेन्शनर्ज एसोसिएशन) संधु, बलवंत धीमान की अगुवाई में शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा विधायक केवल सिंह पठानिया के माध्यम से डाक पेंशनर संघ के सदस्यों ने, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष 65000/- (पेंसठ हजार) के दो ड्राफर विधायक महोदय को सौंपे। इस अवसर पर सदस्य,नंद लाल ,सुख लाल,देस राज भाटिया व राजेश्वर सिंह भेंट के दौरान उपस्थित रहे। विद्यायक केवल सिंह पठानिया ने आपदा की इस घड़ी में सहयता राशी हेतु संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तरह से योगदान से आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाने में मदद मिलेगी।