February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डिजिटल स्क्रीन पर देख सकते हैं सब्जियों के दाम

हमीरपुर 21 अक्तूबर। फल-सब्जियों की कीमतों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा इनकी कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने हमीरपुर के बचत भवन में एक डिजिटल स्क्रीन स्थापित की है। जिलाधीश हेमराज बैरवा ने बताया कि हमीरपुर शहर के कई सामाजिक संगठन और आम उपभोक्ता फलों एवं सब्जियों की कीमतों पर नजर रखने के लिए तथा इन्हें रोजाना किसी सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित करने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बचत भवन में डिजिटल स्क्रीन स्थापित की गई है, जिस पर प्रतिदिन फल-सब्जियों के दाम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी निवारण आदेश-1977 के विभिन्न प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-0-