हमीरपुर 21 अक्तूबर। फल-सब्जियों की कीमतों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा इनकी कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने हमीरपुर के बचत भवन में एक डिजिटल स्क्रीन स्थापित की है। जिलाधीश हेमराज बैरवा ने बताया कि हमीरपुर शहर के कई सामाजिक संगठन और आम उपभोक्ता फलों एवं सब्जियों की कीमतों पर नजर रखने के लिए तथा इन्हें रोजाना किसी सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित करने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बचत भवन में डिजिटल स्क्रीन स्थापित की गई है, जिस पर प्रतिदिन फल-सब्जियों के दाम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी निवारण आदेश-1977 के विभिन्न प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण
वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण (Capacity Building Program) कार्यशाला का सफल आयोजन
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भावपूर्ण जागरण का आयोजन