February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डिप्टी रेंजर बीड़ बीट प्रदीप राणा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत पर परिवार एवं सहयोगीयों को संशय

संवाददाता हेमंत राणा:-गत 15 जुलाई को पालमपुर वन डिवीजन के तहत बीड़ बीट के डिप्टी रेंजर प्रदीप राणा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर हिमाचल प्रदेश वन कर्मचारी महासंघ ने कड़ा संज्ञान लिया है। हिमाचल तहलका के पत्रकार से मोबाइल पर हुई बातचीत में संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदीप राणा की इस तरह से हुई मौत पर ना केवल परिवार को बल्कि उनके साथी कर्मचारियों को भी संशय है क्योंकि मृदुभाषी एवं कोमल स्वभाव के प्रदीप राणा के साथ ऐसा होना किसी के भी गले से नहीं उतर रहा है उन्होंने बताया कि प्रदीप राणा पिछले 2 माह पहले ही गार्ड से डिप्टी रेंजर के पद पर प्रमोट हुए थे व उनका शव उनके पुराने कार्यालय के पास एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिलना काफी कुछ संदिग्ध अवस्था की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने बताया की पुलिस की जांच में हालांकि उनकी मृत्यु को सुसाइड माना गया है परंतु उनके परिजनों व विभागीय कर्मचारियों को किसी अन्य प्रकार की साजिश नजर आ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह अन्य कोणों से भी इसकी जांच करते हुए मामले को दोबारा खंगाले एवं गहनता से जांच करें ताकि प्रदीप राणा व उनके परिवार के साथ न्याय हो सके। बताते चलें कि प्रदीप राणा जो कि 39 साल के थे द्र्मण बीट में गार्ड के पद पर कार्यरत थे और पिछले 2 माह पहले ही उनकी प्रमोशन हुई और उन्हें बीड़ बीट में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात किया गया परंतु उनका मृतक शरीर उनके पुराने कार्यालय के समीप एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है। रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदीप राणा बेहद शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे एवं मृदुभाषी होते हुए वह किसी से भी झगड़ा फसाद नहीं करते थे ना ही उनके घर में कोई ऐसी बात थी जिसके चलते उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ता परंतु अपने काम के प्रति काफी गंभीर थे जिसके चलते उनके कई लोग विरोधी थे। बताते चलें कि अब घर में उनकी पत्नी सुनीता देवी सहित उनका बेटा व बेटी है । बेटा लगभग 10 साल का है और बेटी लगभग 5 साल की परिवार के लिए उनकी मृत्यु पहाड़ की तरह टूट पड़ी है लिहाजा उनके परिवार की सहायता के लिए पुलिस की निष्पक्ष तौर पर गहनता से की गई जांच बहुत सहायता कर सकती है और सत्य को उजागर कर इस परिवार को इंसाफ के साथ सहारा भी दे सकती है।