December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी पब्लिक स्कूल भड़ोली में विज्ञान प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का किया गया आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की उपस्थिति में हुआ ।बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर प्रधानाचार्य का स्वागत किया। इस अंतरसदनीय स्पर्धा में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर उत्सुकता से प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रश्नोत्तरी में नौ चरण रखे गये। जिसमें जीवविज्ञान , भौतिक विज्ञान, रसायनविज्ञान, विज्ञान की विभिन्न शाखाओ से सम्बन्धित तथा करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे गये। चारों सदनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता में पहला स्थान पटेल सदन ने और दूसरा स्थान सुभाष सदन के प्रतिभागियो ने प्राप्त किया।अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छुपी हुई कला सामने आती है तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है ।प्रतियोगिता में विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले सदनों के बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया।जिनमें अक्षित,रूद्राक्ष,चक्षु,अंजलि, काजलमीना,श्रेयसी,वंश,ईप्षिता सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।