March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली के नन्हें-मुन्नों का ‘रॉकिंग शो’ रहा सुपर हिट

ज्वालामुखी :- प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी की अध्यक्षता में डीएवी भड़ोली के प्रांगण में नौनिहालों के लिए ‘रॉकिंग शो’ का आयोजन किया गया। एल०के०जी० व यू०के०जी० के सुंदर परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। खिले- खिले और मुस्कान भरे चेहरों ने सबको अपनी ओर अनायास ही आकर्षित कर लिया। सभी अतिथि गण व अभिभावक भावविभोर हो उठे। जहाँ एक और बच्चों ने हॉलीवुड- बॉलीवुड के गानों पर अपनी अदाएँ बिखेरीं। वहीं दूसरी ओर देश-प्रेम का ज़ज़्बा भी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा झलका। निश्छल रंग- रूप से सजा छोटे-छोटे बच्चों का यह रंग-बिरंगा कार्यक्रम निश्चय ही आकर्षण का केंद्र बना रहा।

सभी ने बच्चों व अध्यापकों के प्रयासों को खूब सराहा और वाहवाही की। प्रधानाचार्य जी ने भी अपने वक्तव्य द्वारा सभी अतिथि गणों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और गदगद हृदय से बच्चों की हौंसला अफ़ज़ाई की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।