March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली ने एक बार फिर उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन से शिमला में मनवाया लोहा

ज्वालाजी:- कालीबाड़ी सभागार और गेयटी थिएटर में AIAA (ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने अपना 68 वां समारोह मनाया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान राज्यपाल श्री प्रताप शिव प्रताप शुक्ला जी ने शिरकत की। 6 से 10 जून को निर्धारित इस प्रतियोगिता में कुल 60-70 समूहों व स्कूलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी डीएवी भड़ोली की 19 छात्र व छात्राओं ने दोनों जूनियर व सीनियर वर्गों में वाहवाही बटोरी।

जूनियर वर्ग में बच्चों ने तीसरा स्थान व सीनियर वर्ग में बच्चों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बच्चों ने न केवल अपने अभिभावकों तथा स्कूल का अपितु पूरे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी ने भी बच्चों की जमकर हौंसला अफ़ज़ाई की और सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।