ज्वालाजी:- कालीबाड़ी सभागार और गेयटी थिएटर में AIAA (ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने अपना 68 वां समारोह मनाया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान राज्यपाल श्री प्रताप शिव प्रताप शुक्ला जी ने शिरकत की। 6 से 10 जून को निर्धारित इस प्रतियोगिता में कुल 60-70 समूहों व स्कूलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी डीएवी भड़ोली की 19 छात्र व छात्राओं ने दोनों जूनियर व सीनियर वर्गों में वाहवाही बटोरी।
जूनियर वर्ग में बच्चों ने तीसरा स्थान व सीनियर वर्ग में बच्चों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बच्चों ने न केवल अपने अभिभावकों तथा स्कूल का अपितु पूरे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी ने भी बच्चों की जमकर हौंसला अफ़ज़ाई की और सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया