प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा निर्देश में विद्यालय में वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 8वी से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में आठ चरण रखे गए । कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण से किया गया। बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानाचार्य का स्वागत किया।
चारों सदनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर ने पहला स्थान पटेल सदन ने प्राप्त किया और दूसरा नेहरू सदन ने स्थान प्राप्त किया ।नेहरू सदन से मनस्विनी , समृद्धि ,दक्षिता , अनन्या। पटेल सदन से वंशिका रनोट, सांनवी गर्ग ,संचिता एशवी । सुभाष सदन से आईना दत्ता , रिद्धिमा इप्शिता ,स्मृति ठाकुर । गांधी सदन से कंचन ,रिद्धिमा, प्राजंलि ,आस्था प्रतिभागियों ने अपने -अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। अंत में प्रधानाचार्य ने विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया और अध्यापकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार