डीएवी भडोली स्कूल में आज दिनांक 15 जून 2023 वीरवार को ड्रग एडिक्शन अवेयरनेस सत्र का आयोजन हिमाचल पुलिस द्वारा किया गया। जिसमें ज्वालाजी सबडिवीजन के विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों ने पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में ज्वालाजी के डीएसपी विकास धीमान ने शिरकत की।
उन्होंने बच्चों को मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। अंत में प्रधानाचार्य ने हिमाचल पुलिस का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए आपने हमारे विद्यालय का चयन किया है यह हमारे लिए गर्व की बात है मुख्य अतिथि डीएसपी विकास धीमान और बाहर से आए हुए अतिथि गणों का धन्यवाद किया। प्रतियोगिता में विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री