प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की उपस्थिति में प्रातःकालीन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर श्री सुरेश चंदेल अपनी टीम के साथ हेल्थ वर्कर श्रीमती मीनाक्षी, सीएचओ श्रीमती रजनी तथा आशा वर्कर रंजना और आशा देवी के साथ उपस्थित हुए। ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर श्री सुरेश चंदेल ने बताया कि शरीर में आयोडीन की कमी के कारण थायराइड का बढ़ जाना, लेटते समय दम घुटना, थकान महसूस होना, रूखी स्किन और बालों का गिरना ,याददाश्त कमजोर होना, कब्ज होना जैसी कई दिक्कत आने लगती है ।इसीलिए दाल ,सब्जी पकने के बाद नमक डालना चाहिए ।क्योकि आयोडीन उष्णता के संपर्क में आने पर अपने गुणों को खो देता है। जिसकी वजह से घेंघा आदि कई बीमारियां हो जाती है । इसी सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य संबंधी अपने विचार प्रस्तुत किए। अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आकर्षित को पहला स्थान, नंदिनी को द्वितीय स्थान और चारवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और कहा हमें स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास , व्यायाम अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल