February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्र प्रियांशु ठाकुर ने किया नाम रोशन!

डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्र प्रियांशु ठाकुर ने चार दिवसीय स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देकर अंडर 19 में खेल कर द्वितीय स्थान हासिल कर अपने विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है ।यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत गौरव का विषय है । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जीएमएसएसएस बसदेहरा( ऊना) में 3 नवंबर से 6 नवंबर तक करवाई गई थी। जिसमें अंडर-19 वर्ग के लड़को ने भाग लिया। हमारे विद्यालय के छात्र प्रियांशु ठाकुर ने जिला कांगड़ा का नेतृत्व करते हुए बास्केटबॉल में द्वितीय स्थान अर्जित करके मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया । छात्र की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में उसका स्वागत किया और बधाई दी तथा उन्हें अग्रणी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और दूसरे बच्चों को भी इन प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।