ज्वालाजी :- डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने चार दिवसीय शतरंज व बैडमिंटन अंडर फोर्टीन बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13जून से 16 जून 2023 को जीएस एसएस गगडुंही स्कूल में करवाई गई थी। जिसमें 10,14,17 आयुवर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। हमारे विद्यालय के ग्यारह बच्चें चैस और बैडमिंटन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। खेल से विद्यार्थियों का मानसिक विकास तो होता ही है साथ में एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है।डीएवी भडोली के होनहार खिलाडियों में शौर्य बहल , नलिन शांडिल ,शिवेन,अन्वी, सान्वी गर्ग, शारण्य डोगरा ,आराध्या सिंह राजपूत, आदित्य ठाकुर, आर्यन ठाकुर ,शिवम पटियाल और श्रद्धया मेहता ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर विद्यालय के नाम को रोशन किया। प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार