स्वच्छता पखवाड़े के साथ आज डीएवी भड़ोली में सप्त दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन धूमधाम से किया गया। जिसमें 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एनएसएस वालंटियर के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई । अंतिम दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र उच्चारण से की गई। बच्चो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।इसअवसर पर प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इन 7 दिनों में आपने जो कुछ भी सीखा उन्हें अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में लाने के लिए आह्वान किया । साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत ही महत्व है । जहां स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है। प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने स्थानीय ध्यानु भक्त तथा आर्य समाज मंदिर की साफ- सफाई की। तत्पश्चात प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों तथा बच्चों ने आर्य समाज मंदिर में हवन भी किया।
himachaltehalakanews
More Stories
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
अजय की हर महीने हो रही 50 से 60 हजार की कमाई, हुनर के साथ मेहनत रंग लाई
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली