आज भडोली स्कूल में प्रथम सत्र के परिणाम के उपलक्ष्य पर चित्र प्रदर्शनी के साथ ,मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने भी विभिन्न – विभिन्न स्थानों से माटी को लेकर अमृत कलश यात्रा की पूर्णता के लिए अपनी सहभागिता निभाई । इस बार विद्यालय में पीटीएम के साथ विषयों पर आधारित चित्रप्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।आयोजन के अंतर्गत अध्यापकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई गतिविधियों को दिखाया। प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सजी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों से संबंधित बेहद आकर्षित करने वाले माडल सजाए। प्रदर्शनी में हिंदी ,संस्कृत, इंग्लिश, सामाजिक, विज्ञान, कंप्यूटर तथा आर्ट एंड क्राफ्ट, वहीं ईईडीपी के बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार से बनाई गई गतिविधियों के द्वारा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विज्ञान में पाचन क्रिया, पैरीस्कोप, बिजली बचाओ और पर्यावरण पर आधारित माडलों के साथ-साथ प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है,सडक सुरक्षा के नियम और समाज में फैली अन्य बुराइयों के संदर्भ में माडलों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागेदारी दर्ज करवाने से जहां सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है वहीं शिक्षण कार्य में बच्चों की रुचि बढ़ती है।
himachaltehalakanews
More Stories
अस्पतालों के बायो-मेडिकल वेस्ट का हो सही निष्पादन: अमरजीत सिंह
डायरिया-निमोनिया से बचाव के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा वर्कर्स
सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे इंटर कालेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन