November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में डबल ऑपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आगाज

आज दिनांक 9-9-23 को डबल ऑपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज डीएवी भड़ोली स्कूल के इन्डोर हाॅल में रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती में डीएवी भड़ोली के विद्याथिर्यों ने *खेलो इंडिया जीभरके खेलो* प्रस्तुती पर विधायक श्री संजय रतन ने बच्चों को 11हजार रूपये की नकद राशि देकर उनका उत्साह बढाया और बैडमिंटन क्लव को 25 हजार रूपये दिए।कार्यक्रम के आयोजक श्री सुशील ठाकुर ने बताया इस प्रतियोगिता में तीन कैटेग्रीज रखी गई।जिनमेंऑपन 19, 30+,40+,90+ आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। पुरस्कार के रूप में विजेता और उपिवजेता को नकद राशि से सम्मानित भी किया जायेगा।प्रतियोगिता की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की गई। मुख्य अतिथि के रुप में ज्वाला जी के विधायक माननीय संजय रतन जी उपस्थित हुए उनके साथ पूर्व सचिव एचपी बैडमिंटन एसोसिएशन और पूर्व संयुक्त सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया श्री राजेन्द्र शर्मा तथा डीएवी भडोली प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी और शाॅल से उनको सम्मानित किया। बैडमिंटन का पहला मैच दिल्ली और हरियाणा के बीच हुआ। फाइनल मैच कल होंगे।