डीएवी भड़ोली स्कूल में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर एचपी जोन- डी के अंतर्गत बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 बॉयज एंड गर्ल्स का शुभारभ्म धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की गई। विभिन्न डीएवी स्कूलों से आई टीमों ने मारच पास्ट करके खेल ध्वज को सलामी दी। डाॅओपी सौंधी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी और शाॅल से उनको सम्मानित किया।इस विशेष अवसर पर एलएमसी मेंबर श्री दिनेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपीसौंधी ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी हमीरपुर, ,कांगू, धर्मशाला ,नरवाना,भड़ोली, देहरा गोपीपुर,लज्जियानी, बागनी, पालमपुर ने अपना प्रतिनिधित्व किया। बास्केटवाॅल का पहला मैच अंडर 17 बॉयस डीएवी हमीरपुर और डीएवी नरवाना के बीच हुआ । अंडर 17 गर्ल्स डीएवी धर्मशाला और हमीरपुरके बीच हुआ। अंडर 14 बॉयज फाइनल डीएवी भडोली और पालमपुर में हुआ । जिसमें डीएवी भड़ोली ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर पहला स्थान अर्जित किया। अंडर 17 बॉयज एंड गर्ल्स दोनों टीमों में कड़ा मुकावला देखने को मिला। वहीं बैडमिंटन का पहला मैच अंडर 17 बॉयज सिंगल डीएवी बागनी और देहरा के बीच हुआ। फाइनल मैच कल होंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ