February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

डीएवी भड़ोली स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अध्यापिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने महिला दिवस पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमपिता परमात्मा से इनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की और कहा ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र देवता: रमन्ते ‘जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं । हमारी संस्कृति की यही पहचान है ।आप सभी हमेशा समृद्ध रहेंऔर जीवन में दृढ़ता से आगे बढ़ती रहें । इस विशेष अवसर पर संगीत अध्यापकों द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। अध्यापिकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने साहस, शौर्य और समर्पण की प्रतीक नारी शक्ति को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही महाशिवरात्रि की सभी को ढेर सी शुभकामनाएं दी।