आज 9अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आजादी के 75साल के उपलक्ष्य में इस साल स्वतन्त्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश अभियान पर उन देश बलिदानियों को याद किया जाएगा। हमें देश की आजादी के लिए किए गये असंख्य बलिदानों और स्वतन्त्रता के मूल्य का एहसास होगा।इस विशेष अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया।इस मौके पर विशेष रूप से गुरकाल पंचायत के प्रधान श्री विठुल ,वाॅड पंच बलविन्दर प्रधानाचार्य सहित प्रोग्राम ऑफिसर नवीन व विद्यालय के एनएसएस वाॅलन्टियर ने 75 पौधे लगाकर वीर शहीदों को याद किया।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग