डीएवी भडोली के नौनिहालों ने पूरे उत्साह के साथ समर कैंप में भाग लिया। इस कैंप के मुख्य आकर्षण रहे योगा, संगीत, नृत्य और साथ ही विभिन्न गतिविधियां भी बच्चों द्वारा करवाई गई ।इस कैंप में कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने अपने अध्यापकों सहित पूरे उत्साह के साथ भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने की।
तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योग क्रियाएं अपने अध्यापकों साथ की तथा दैनिक जीवन में किए जाने वाले योग आसनों का भी अभ्यास किया। वही संगीत अध्यापक अमित कपूर,रीना, अमित ठाकुर ने बच्चों के साथ गीत गाकर उनके मन में संगीत व नृत्य के प्रति रुचि पैदा की। नन्हे मुन्ने बच्चे अपने अध्यापकों के साथ गुनगुनाए छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं ।प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
More Stories
डीसी हेमराज बैरवा ने बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र खैरी-जंगलबैरी में लिया मरम्मत कार्यों का जायजा