प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हाल ही में हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर विद्यालय के नाम को रोशन किया है। जिसमें हैंडबॉल टीम में हमारा विद्यालय चैंपियन रहा और जूनियर बॉयज बास्केटबॉल में भी चैंपियन बना।वहीं शतरंज और बैडमिंटन जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स अंडर -17 ,19 मेंछाए। नेशनल के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों में बास्केटबॉल टीम में सीनियर, जूनियर गर्ल्स और बॉयज में-16, हैंडबॉल बॉयज में -9 एथलेटिक्स में -2 बैडमिंटन में -7 और शतरंज में 9 हुए। नेशनल के लिए चयनित हुए बास्केटबॉल में प्राजंलि, तनीषा, तन्वी ,सायरा, हर्ष ,कार्तिकेय, प्रियांशु ,प्रज्ञांश ,चंदन ,दिव्यांश ,शिवम। जूनियर बास्केटबॉल में -निशांत, प्रियांशु ,वैभव ,आर्यांस ,अक्षद ।हैंडबॉल में- पर्व ,मनदीप, निश्चल, लक्ष्य चौधरी, लक्ष्य कौंडल ,आदित्य राणा, नदीश, जाशरजीत , हर्ष जमवाल सहित अन्य रहे। प्रधानाचार्य ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी और अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रेरित किया।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल