डीएवी भड़ोली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने अध्यापकों संग राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को मनाने की सार्थकता तभी है जब हम महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें। |प्रधानाचार्य सहित डीएवी भड़ोली के अध्यापकों ने अतिवृष्टि के बावजूद भी ध्वजारोहण कर शहीदो को शत शत नमन करते हुए प्रार्थना कि भारत का यह ध्वज युगयुगांतर तक इसी प्रकार लहराता रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी