ज्वालामुखी:-प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने अंडर फोर्टीन बॉयज एंड गर्ल्स इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन देखकर विद्यालय के नाम को रोशन किया ।यह प्रतियोगिता 27 जून 2023 को हमीरपुर डीएवी स्कूल में आयोजित की गई । जिसमें एची जॉन के 8 डीएवी स्कूलों ने भाग लिया। हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में सिमरन ने 100 मीटर रेस और 400 मीटर रिले रेस पहला स्थान अर्जित किया ।तृष उप्पल ने 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान और महेंद्र राणा ने शॉटपुट में दूसरा स्थान, अरिहंता ने 400 मीटर रिले में पहला और 200 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।नव्या ठाकुर में 400 मीटर रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त किया ।
नव्या गौतम ने 200 मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनिरुद्ध ने 200 मीटर रेस में तीसरा स्थान, कृतिका ने 400 और 100 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।रिषिभा ने 600 मीटर रेस में दूसरा स्थान, शौर्य पंडित ने 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान, कृष कुमार 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान ,आरव कुमार ने 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान, सेजल धीमान ने 400 मीटर रिले रेस में पहला ,शॉट पुट में दूसरा और डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रिद्धिमा ने 400 मीटर रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में हमारे विद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही ।जिसमें प्रियांशु कौंडल, श्रद्धेय, नलिन,आयांश शांडिल ,निशांत ,आदर्श ,अक्षत,वैभव भाग लिया। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने बच्चों ,अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी।
More Stories
महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना से ऊना जिला के 45,965 किसान लाभान्वित
टौणी देवी की 12 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित