February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भडोली स्कूल में मनाया जा रहा है वैदिक प्रचार श्रावणी पर्व

ज्वालामुखी : डीएवी भडोली स्कूल में स्वामी दयानंद के सपनों को साकार करने के लिए वैदिक प्रचार सप्ताह का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की दिशा निर्देश में किया गया। सप्ताह भर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को नैतिक और आध्यात्मिक रूप से एक आदर्श युवा आर्य बनने के लिए स्कूल के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है । प्रथम दिवस का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया। जिसमें संगीत विभाग ने भजन गायन किया।कक्षा आठवीं की आराध्या राजपूत ने ‘श्रावणी पर्व पर चर्चा की। यशिका ठाकुर ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।सप्ताह भर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण, आर्य समाज के नियम लेखन और भाषण प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रिंसिपल सुरजीत कुमार ने कहा डीएवी संस्थाएं लोगों में वेदों के शाश्वत मूल्यों के प्रचार एवं प्रसार के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। प्रथम दिवस का समापन शांति पाठ से किया गया ।