March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीसी हेमराज बैरवा ने हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का किया निरीक्षण

हमीरपुर 06 अप्रैल: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने जसकोट के निकट हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित साइट पर पहुंचे उपायुक्त ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण एवं एफसीए की मंजूरी की प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। इन योजनाओं और विकास कार्यों को अतिशीघ्र शुरू करने तथा इन्हें तय अवधि में पूरा करने के लिए सभी अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में प्रस्तावित सभी बड़ी योजनाओं के लिए जमीन हस्तांतरण एवं एफसीए के मामलों से संबंधित प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाएगा।