March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डी०ए०वी० भड़ोली, नादौन स्कूल के एनएनएस वालंटियर ने ‘रक्षाबंधन पर बांधी फौजी भाइयो को राखी

प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी की अध्यक्षता में मंगलवार को ‘रक्षाबंधन दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न स्तरों पर मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज एनएनएस वालंटियर ने अध्यापक नवीन के साथ सपडी (ज्वालामुखी) जाकर फौजी भाइयो को राखी बाँधी,मुॅह मीठा करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तीसरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए’ मेक राखी’ शीर्षक के अंतर्गत गतिविधियाँ करवाईं गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अपने त्योहारों को लेकर मन में तरंगे उत्पन्न होती हैं और अपनी संस्कृति के प्रति भी निश्छल प्रेम उत्पन्न होता है। स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में भाग लिया। प्रधानाचार्य जी ने भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और रक्षाबंधन का संदेश देते हुए कहा कि राखी का रंग- बिरंगा धागा भाई-बहन के प्रेम के बंधन को और भी मजबूती प्रदान करता है।