आज डीएवी भडोली स्कूल मेंराष्ट्रीय मतदान दिवस पर तथा राज्य दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में की गई। बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर प्रधानाचार्य का स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय मतदान दिवस देश में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है और साथ ही उन्होंने राज्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आजाद भारत का हिमाचल 18वां राज्य है। जिसे पूर्ण राजस्व का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला था। इस विशेष अवसर पर अध्यापकों व बच्चों अपने विचार रखें।वहीं कक्षा सातवीं से आराध्या राजपूत ने वाॅटर डे पर धमाकेदार भाषण दिया तथा ईशाना के द्वारा कविता की प्रस्तुति दी गई। कक्षा पांचवीं के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग गतिविधि करवाई गई । कक्षा छठी और सातवीं के लिए प्रश्नोत्तरी रखी गई । जिसमें बच्चों से मतदान दिवस ,हिमाचल दिवस और संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित प्रश्न पूछे गए । प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी दी और अंत मे सभी को पूर्ण राज्यस्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ