January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए डलहौजी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला आयोजित

चंबा, 26 सितंबर: तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा के सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रो (कैच) के तत्वावधान में डलहौजी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डलहौजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कैच परियोजना की परियोजना स्वयंवक डॉ साक्षी प्रतिभागियो को कैच परियोजना के तहत की जा रही गतिविधियों और प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्केट में आए ने तंबाकू पदार्थ के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।कार्यशाला में कैच परियोजना की जिला समन्वयक डॉ. ऐश्वर्या ने तंबाकू नियंत्रण नियमों, तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियां और तंबाकू नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होंने तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों का उपयोग न करने के लिए आमजन को भी प्रेरित करने का भी आह्वान किया।कार्यशाला के अंत मे प्रतिभागियों ने तंबाकू मुक्ति की शपथ भी ग्रहण करवाई गई।