January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

तत्परता के साथ कार्य कर रहा है जलशक्ति विभाग: एक्सईएन

हमीरपुर 16 सितंबर। जलशक्ति विभाग के भोरंज मंडल के अधिशाषी अभियंता ओपी भारद्वाज और बड़सर मंडल के अधिशाषी अभियंता देवराज चैहान ने बताया कि विभाग सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। ओपी भारद्वाज और देवराज चैहान ने बताया कि शुक्रवार को हुई जिला परिषद की बैठक में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भाग लेकर विभाग के इस संकल्प को दोहराया है। उक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस माॅनसून सीजन में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न पेयजल योजनाओं को बहाल करने के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य किया और लोगों को राहत प्रदान की। आपदा के दौरान इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की कई क्षेत्रवासियों तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भी सराहना की है। अधिशाषी अभियंताओं ने कहा कि विभाग के सभी फील्ड अधिकारी पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए जाने वाली प्रत्येक समस्या का निवारण भी तत्परता के साथ करते हैं।