February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ताल में भेड़ों की नीलामी 15 को

हमीरपुर 01 फरवरी। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 14 भेड़ों की नीलामी 15 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रक्षेत्र के परिसर में होगी।पशु पालन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इन भेड़ों को खरीदने के इच्छुक पशुपालक निर्धारित तिथि एवं समय पर भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में पहुंचकर बोली में भाग ले सकते हैं। बोली में भाग लेने वालों को पांच हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उपनिदेशक ने बताया कि बोली में भाग लेने के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक इन भेड़ों को देख सकते हैं। नीलामी में सफल बोलीदाता को 6 घंटे के भीतर भेड़ें ले जानी होंगी।